जब आमिर खान से बदला लेने पर उतारू हुए थे सलमान, ‘Kutte-11’ टीम संग मिलकर सिखाया था सबक…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- आमिर खान और सलमान खान को इंडस्ट्री में 30 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। दोनों ने ही 90 के दशक में अपने करियर की शुरुआत की थी। आमिर-सलमान दोनों एक-दूसरे के काफी अच्छे दोस्त हैं। हालांकि एक समय ऐसा आया था जब सलमान खान अपने जिगरी दोस्त आमिर से बदला लेने पर उतारू हो गए थे क्या है ये दिलचस्प किस्सा यहां पर पढ़ें।

Advertisements

आज के समय में इंडस्ट्री में तीन खान राज करते हैं शाह रुख खान-सलमान खान  और आमिर खान। इन तीनों ही सितारों की अपनी-अपनी फैन फॉलोइंग है। आपस में तीनों की दोस्ती भी काफी अच्छी है।

बॉलीवुड के बादशाह और दबंग खान के बीच भले ही झगड़े की खबरें आ चुकी हो, लेकिन आमिर खान और सलमान खान का रिश्ता हमेशा से ही अच्छा रहा है।

दोनों एक-दूसरे के काफी करीब रहे हैं। हालांकि, एक समय ऐसा था जब सलमान ने खुद की एक क्रिकेट टीम बनाई थी और सलमान खान को आउट किया था। उस समय पर सलमान खान ने भी मिस्टर परफेक्शनिस्ट से बदला लेकर ही दम लिया। क्या है ये दिलचस्प किस्सा पढ़ें-

सलमान खान की टीम का नाम था कुत्ते 11

आमिर खान और सलमान खान दोनों ही क्रिकेट खेलने के कितने शौकीन हैं ये तो हम अक्सर देखते आए हैं। एक समय तो ऐसा था, जब सलमान खान खुद की क्रिकेट टीम चलाते थे।

सिद्धार्थ कनन को दिए इंटरव्यू में ‘हीरामंडी’ अभिनेता नासिर खान ने आमिर और सलमान खान से जुड़ा एक मजेदार किस्सा शेयर करते हुए कहा,

See also  सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार, चोरी के इरादे से घुसा था घर में

“एक क्रिकेट का बहुत फेमस किस्सा है, आमिर की ‘कयामत से कयामत तक’ लगी थी और ‘मैंने प्यार किया’ लगने वाली थी। उस समय हम क्रिकेट बहुत खेलते थे। तो उस समय हम आमिर खान की टीम के साथ खेल रहे थे। हमारी  टीम का नाम था कुत्ते-11, तो जब अनाउंस होता था लायन ये वो… फिर वो बोलते थे अब आ रहे हैं जुहू से लायन वर्सेज कुत्ते-11। वो हमारी टीम का नाम बोलते-बोलते रुक जाते थे।

आमिर खान से बदला लेकर ही मानें सलमान खान

नासिर खान के क्रिकेट का दिलचस्प किस्सा आगे बढ़ाते हुए कहा, “उस समय पर मुझे याद है कि आमिर खान ने सलमान खान को आउट किया था। आमिर काफी अच्छे बैट्समैन थे। जैसे ही आमिर खान ने सलमान को आउट किया, तो वह एकदम ताव में आ गया और उसने कहा कि अब मैं इसे आउट करके ही दम लूंगा। उसके बाद आमिर खान का कैच सलमान खान ने पकड़ा”।

नासिर खान ने ये भी बताया कि दोनों के बीच में कॉम्पीटिशन था, लेकिन कभी भी दोनों की दोस्ती में कोई फर्क नहीं पड़ा। एक प्रोफेशनल राइवलरी रही है, लेकिन दोनों दोस्त हैं।

Thanks for your Feedback!

You may have missed