कान्स में पहुंची हसीनाओं पर प्रियंका चोपड़ा ने किया कैसा जुल्म, ऐश्वर्या क्या हॉलीवुड स्टार्स को भी नहीं बख्शा…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-  जहां एक और कान्स फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर के सिलेब्रिटी रेड कार्पेट पर अपना किलर अंदाज दिखा रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर प्रियंका चोपड़ा अकेले ही अपनी ब्यूटी से इन सब पर भारी पड़ती नजर आ रही हैं। उन्होंने तो ऐश्वर्या राय, अदिति राव क्या हॉलीवुड के महशूर स्टार्स को भी नहीं बख्शा है।

Advertisements

बॉलीवुड में जलवा दिखाने के बाद हॉलीवुड सेलिब्रिटी बनी प्रियंका चोपड़ा हमेशा ही अपने काम और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चाओं में रहती हैं। भले ही वो विदेश में जाकर बस गई हों लेकिन भारत में अब भी उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इन दिनों बुल्गारी के इवेंट में अपनी शानदार अपीरियंस से लोगों का ध्यान खींच रही हैं।

प्रियंका के लेटेस्ट लुक को देखकर तो लगता है जैसे कान्स फेस्टिवल फ्रांस में नहीं बल्कि इटली में हो रहा हो। अदाकारा अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट और फैशन से इस तरह कदर कहर ढा रही है कि कान्स में पहुंची एक्ट्रेस फीकी नजर आने लगी हैं। फिर हॉलीवुड स्टार हो या फेमस अमेरिकन मॉडल किसी का भी स्टाइल प्रियंका के आगे टिक नहीं रहा है। सभी के हिस्से की लाइम लाइम अदाकारा अकेले ही बटोरती नजर आ रही है।

कान्स हसीनाओं से हसीन लगीं प्रियंका 

14 मई से शुरू हुए कान्स फेस्टिवल में हर दिन कोई न कोई स्टार अपनी चमक से रेड कार्पेट की शान बढ़ा रहा है। जहां बॉलीवुड से ऐश्वर्या राय के साथ ही हॉलीवुड की कई बड़ी एक्ट्रेस अपने हुस्न का जलवा बिखेर चुकी हैं। ऐश्वर्या ब्लैक एंड गोल्डन गाउन में दिखीं, तो अमेरिकी एक्ट्रेस इवा लोंगोरिया हाई स्लिट स्कर्ट में ग्लैमर दिखाती नजर आईं, जबकि एक्ट्रेस और फेमस डायरेक्टर ग्रेटा गर्विग ने ऑफ शोल्डर गाउन में भी खूब सुर्खियों बटोरी।

सभी एक्ट्रेस के लुक एक से बढ़कर एक रहे, लेकिन प्रियंका चोपड़ा की तस्वीरें सामने आते ही इन सभी का स्टाइल धरा का धरा रह गया। बुल्गारी की 140वीं एनिवर्सरी पर आयोजित इवेंट में शामिल हुईं प्रियंका का स्टाइल सभी हसीनाओं को मात दे रहा है। लेटेस्ट लुक में अदाकारा ब्लैक ब्यूटी बनकर कहर ढा रही है।

ब्लैक बॉडीकॉन गाउन में गजब अंदाज 

प्रियंका चोपड़ा ने अपनी शानदार अपीरियंस के लिए फ्लोर लेंथ वाला ब्लैक बॉडीकॉन गाउन पहना था। अदाकारा के आउटफिट को बारीक सीक्वेंस एंब्रॉयडरी से शाइनिंग बनाया गया है। खास बात है कि उनकी गाउन में दोनों साइड पॉकेट भी दी गईं हैं। जिससे अदाकारा के अटायर को यूनिक टच मिल रहा है।

प्रियंका का ग्लैमरस लुक

ये बॉडीकॉन गाउन 41 साल की हो चुकी प्रियंका चोपड़ा की फिट बॉडी को कॉम्पिलिमेंट देता नजर आ रहा है। जिसमें अदाकारा अपने कर्व्स फ्लॉन्ट करती दिखाई दी। साथ ही हसीना के आउटफिट को ग्लैमरस बनाने के लिए इसकी नेकलाइन को प्लंजिंग और आर्म होल को भी डीप रखा गया है।

जूलरी ने फिर खींचा ध्यान

प्रियंका चोपड़ा की जूलरी हमेशा उनके लुक में चार चांद लगा देती है इस बार भी उन्होंने डायमंड नेकलेस से अपनी खूबसूरती को और ज्यादा निखारा। हीरों से बने इस हार में एक ब्लू कलर का स्टोन लगा है, जिसकी मैचिंग की ही अदाकारा ने रिंग पेयर की। इसके अलावा स्टड इयररिंग, रिंग और डायमंड ब्रेस्लेट से लुक को कंप्लीट किया। साथ ही स्मोकी आईज और ब्राउन शेड लिप्सटिक के साथ ब्लैक गॉगल पहनकर ग्लैम भी जोड़ा।

358 करोड़ का हार बना सुर्खियां

प्रियंका ने ब्लैक ब्यूटी बनने से पहले डायमंड नेकनेस पहनकर लाइमलाइट बटोरी थी। अदाकारा के आउटफिट से ज्यादा चर्चा उनके हीरों के हार की हुई। क्योंकि गाला डिनर के लिए प्रियंका चोपड़ा ने ऑफ-शोल्डर ब्लैक एंड वाइट गाउन के साथ 140 कैरेट का हार पहना था। इस सर्पेंटी एटर्ना नेकलेस को बनाने में करीबन 2800 घंटे लगे। 200 कैरेट के हीरे को काटकर 7 ड्रॉप शेप का खूबसूरत चमचमाता नेकलेस तैयार किया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस हार की कीमत 358 करोड़ है।

 

Thanks for your Feedback!

You may have missed