समाहरणालय भवन में सप्ताहिक जनता मिलन का हुआ आयोजन,उप विकास आयुक्त ने जिले के दूरदराज गांव से आए फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो, निष्पादन के दिए निर्देश
सरायकेला खरसावां:- उपायुक्त अरवां राजकमल के निर्देशानुसार समाहरणालय स्थित उपायुक्त कक्ष में सप्ताहिक जनता मिलन आयोजित किया गया, निर्देशानुसार सप्ताहिक जनता मिलन कार्यक्रम में कोविड मनको का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई जिले के दूरदराज गांव शहर से आए लगभग 45-50 फरियादियों की समस्याओं से अवगत हुए , बताते चलें कि बारी-बारी से आवेदन के माध्यम से फरियादियों की समस्याओं से अवगत हो संबंधित विभागीय पदाधिकारी को समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
आज जनता मिलन कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई मुख्य रूप से विद्यालय संबंधित मामले, भूमि संबंधित मामले, दिव्यंग पेंशन, विभाग संबंधित मामले, भू अर्जन कार्यालय संबंधित मामले समेत कई समस्याओं अवगत हुए. बताते चलें कि गम्हरिया प्रखंड के 30 वर्षीय अनीता महाली दिव्यांग पेंशन से वंचित है, उन्होंने सिरीग्राफी को बताया कि 2014 तक उन्हें दिव्यांग पेंशन का लाभ मिल रहा था उसके बाद ऑनलाइन प्रोसेस कंप्लीट ना होने के कारण वह पेंशन योजना से वंचित है, उन्होंने बताया कि उनकी अंगुलियों के स्कैनिंग ना होने के कारण उनका आधार कार्ड नहीं बन पर रहा है जिस कारण वह योजना से वंचित हैं, इस बाबत उप विकास आयुक्त ने संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण करते हुए अनीता महाली को पेंशन योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।