Wedding 2023: इस साल 38 लाख जोड़े खायेंगे शादी का लड्डू…पिछले साल 32 लाख हुई थी शादियां

0
Advertisements

Wedding 2023 : भारत में 23 से शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. पिछले साल शादियों के सीजन के दौरान करीब 32 लाख शादियां हुई थीं, जिसकी वजह से लगभग 3.75 लाख करोड़ रुपये का कारोबार देश भर में हुआ था. कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि इस साल हमारा आकलन है कि शादी सीजन के दौरान पिछली बार से करीब 1 लाख करोड़ का ज्यादा व्यापार होगा. देश भर में हमने 30 शहरों में व्यापारिक संगठनों से सर्वे करके आंकड़े इकट्ठे किए हैं.
इस शादी सीजन में करीब 38 लाख शादी के कार्यक्रम होंगे. इस दौरान करीब 4.74 लाख करोड़ रुपये का व्यापार होने का अनुमान है. सबसे ज्यादा कारोबार ज्वेलरी, खाने-पीने के समान, कैटरिंग, बैंक्विट हॉल, इलेक्ट्रॉनिक गुड्स और दूसरे गिफ्ट आइटम्स से जुड़े सामानों के खरीद से होने का अनुमान है.

Advertisements
See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

Thanks for your Feedback!

You may have missed