घाटशिला के बासाडोरा बूथ के वोटर अब हीरागंज में डालेंगे वोट

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर।सुरक्षा कारणों से घाटशिला के एक बूथ को बदलना पड़ा है। घाटशिला विधान सभा क्षेत्र के बूथ नंबर 92 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासाडोरा को बदलकर बूथ नंबर 89 राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय हीरागंज शिफ्ट कर दिया गया है। बासाडेरा से हीरागंज बूथ की दूरी 6.5 किलोमीटर दूरी है। इसके कारण बासाडोरा के वोटरों को मतदान के लिए अब हीरागंज जाना पड़ेगा। हालांकि इस मसले पर लोक सभा के सभी प्रत्याशियों और राजनीतिक दलों की सहमति शुक्रवार को ले ली गई।एसएसपी किशोर कौशल ने इसके संबंध में बताया कि राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय बासाडोरा सुदूरवर्ती क्षेत्र में अवस्थित है। कलस्टर से मतदान केन्द्र की दूरी छह किलोमीटर है। रास्ता पहाड़ और जंगल से होकर गुजरता है। वहां पर मोबाइल नेटवर्क भी काम नहीं करता। कई स्थानों पर खतरा भी है। एसएसपी ने बताया कि मतदान केन्द्र बदलने से जहां मतदान कर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी, वहीं मतदान प्रतिशत भी बढ़ सकता है। इसकी वजह से सभी ने इस परिवर्तन का समर्थन किया। इस मौके पर प्रेक्षक और जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य अफसर मौजूद थे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : पहाड़ी पर बसा कंकादासा गांव के लोग अभी तक मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं, डालसा पीएलवी ने ली ग्रामीणों की सुधि

Thanks for your Feedback!

You may have missed