मांडर के मुड़मा मेले में चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान, धर्मगुरु समेत 100 से अधिक लोगों ने इंस्टॉल किया वोटर हेल्पलाइन एप
रांची:- मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री के. रवि कुमार के निर्देश पर मुख्यालय में पदस्थापित पदाधिकारीगण लगातार विभिन्न जिलों का भ्रमण कर रहे हैं, जहां वे जिलों में चल रहे मतदाता सूची के स्पेशल समरी रिविजन से जुड़े कार्यों का न केवल अनुश्रवण कर रहे हैं बल्कि मतदाता जागरुकता कार्यक्रमों को भी संचालित करवा रहे हैं।
इसी क्रम में रविवार को 66-मांडर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत 10 मतदान केंद्रों में जाकर स्पेशल कैंपों का निरीक्षण ओएसडी श्रीमती गीता चौबे तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, साथ ही संबंधित एईआरओ, सुपरवाइजर तथा बीएलओ कर्मियों को यथोचित निर्देश दिया गया।
“वोटर हेल्पलाइन एप” के लिए मेले में चला अभियान, 100 से अधिक लोगों ने एप किया इंस्टॉल
मुख्य निर्वाचन कार्यालय के पदाधिकारियों ने मांडर विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर लगे स्पेशल कैंपों का निरीक्षण करने के उपरांत यहां के मुड़मा मेले में पहुंचकर स्थानीय अधिकारियों की मदद से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मेले में पहुंचकर उप निर्वाचन पदाधिकारी मुख्यालय संजय कुमार ने मेला के मुख्य संयोजक सरना धर्मगुरू श्री बंधन तिग्गा, अंचल अधिकारी श्री विजय हेमराज तथा गणमान्य लोगों की मौजूदगी में उपस्थित जनसमूह को मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही बताया कि मतदाता पंजीकरण से संबंधित सभी सेवाओं यथा नाम जुड़वाने, सुधार करने, फोटो बदलने, शिफ्टिंग आदि जैसे मामलों में घर बैठे ही वोटर हेल्पलाइन एप की मदद से आवेदन किया जा सकता है। इसलिए सभी से उपरोक्त ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करने की अपील की गई। उनकी अपील पर लगभग 100 से अधिक युवाओं ने मौके पर वोटर हेल्पलाइन एप को प्ले स्टोर से इंस्टॉल किया।
ओएसडी श्रीमती गीता चौबे ने मेले में मौजूद युवक युवतियों से अपील की कि वे अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें ताकि कहीं भी कोई पात्र मतदाता पंजीकरण से छूट न जाए।
मौके पर अब्दुल मन्नान, लम्पा भेंगड़ा, रजनी एक्का, ललिता मिंज, टर्शिया खलको आदि कर्मी भी मौजूद थे।