घाघीडीह के गिद्दी झोपड़ी ग्राम की समस्याओं को लेकर सांसद को ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा

Advertisements

Advertisements

Jamshedpur : ज़िला परिषद् पार्वती मुंडा, समाजसेवी राजू सिंह, नुना हेंब्रम, संजय दास के नेतृत्व में घाघीडीह के गिद्दी झोपड़ी ग्रामीणों के समस्याओं को लेकर पूर्वी सिंहभूम, जमशेदपुर के लोकसभा सांसद विद्युत वरण महतो से मुलाक़ात किया और क्षेत्र की सड़क, विकाश भवन, जहेर स्थल का सौंदरीयकरण आदि समस्यायों को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा, जिसमें गिद्दी झोपड़ी के प्रधान (मुडा) भीम सोय, रवि गोप, गीता किस्कू, चंदमुनी आलडा, पानसूरी मुर्मू, लील मुनी आल्डा, सुखलाल, रश्मी मेलगंडी, मंगल हेंब्रम, सोमा मेलगांडी, चैतन हांसदा आदि ग्रामीण मौजूद थे।
Advertisements

Advertisements
