बागबेड़ा के मतलाडीह पंप हाउस चालू होने पर, भाजपा नेता सुबोध झा मुन्ना सिंह राजेश प्रसाद का ग्रामीणों ने किया जोरदार स्वागत।

Advertisements

जमशेदपुर : प्रधान टोला में मतलाडीह जलापूर्ति योजना का बिजली कनेक्शन काटे जाने के कारण 2 महीने से मतलाडीह पंपहाउस बंद पड़ा हुआ था । मतलाडीह जलापूर्ति योजनाओं बन्द होने से ग्रामीणवासी बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे थे। बस्ती के प्रबुद्ध समाज सेवी मुन्ना सिंह राजेश प्रसाद ने समाजसेवी बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के आंदोलनकारी बागबेडा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष व भाजपा नेता सुबोध झा से मिलकर समस्या का समाधान का सहयोग मांगा । मतलाडीह के बंद पड़े पंप हाउस को विद्युत विभाग के द्वारा मोटर का बिजली कनेक्शन काटे जाने से बस्तियों में लोग पानी के एक एक बूंद के लिए तरस रहे थे सुबोध झा के प्रयास से मोटर में बिजली कनेक्शन जोड़े जाने और सभी बस्तियों में पानी सुचारु रुप से चालू हो जाने से सुबोध झा मुन्ना सिंह राजेश प्रसाद का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया सुबोध झा के नेतृत्व में मतलाडीह, रानीडीह, जटा झोपड़ी, प्रधान टोला बाजार टोला ,सीपी टोला ,की जनता सुबोध झा राजेश प्रसाद मुन्ना सिंह छोट राय मुर्मू कृष्णा चन्द्र पात्रों रितु सिंह प्रभात भोलू शर्मा महेश सिंह रानी बास्के प्रधान मुर्मू के अगुवाई में जुगसलाई जलापूर्ति योजना के पंप हाउस पर जोरदार प्रदर्शन एवं बागबेड़ा के पत्थर घाट से जा रहे जुगसलाई के पंप हाउस को बंद करने की घोषणा के बाद पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हरकत में आया और विद्युत विभाग को बोलकर मतलाडी जलापूर्ति योजना के पंप हाउस के विद्युत कनेक्शन को जोड़ने का आदेश दिया गया उपायुक्त कार्यालय पर भी प्रदर्शन कर समस्या किया गया तुरंत कार्रवाई कर 9 मार्च को देर रात्रि से मतलाडी जलापूर्ति योजना से पानी चालू कराए जाने की खुशी में ग्रामीणों स्वागत किए और सुबोध झा को कह आप बागबेड़ा एवं छोटा गोविंदपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना के लिए आंदोलन करें हम सभी ग्रामवासी आपके साथ हैं । जब तक बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना धरातल पर नहीं आ जाती है। ग्रामवासी के द्वारा बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा आज के इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण शामिल थे। धन्यवाद। भवदीय। राजेश प्रसाद अध्यक्ष मातानाडी पंप हाउस

Advertisements

You may have missed