घाघीडीह मौजा के ग्रामीण भू माफियाओं के विरोध में एक जुट
नागाडीह: नागाडीह सामुदायिक विकास भवन में नागाडीह ग्रामसभा एवं सिंहभूम जन संघर्ष समिति के सहयोग से क्षेत्र में हो रहे सरकारी जमीनों पर दलालों के द्वारा अतिक्रमण को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक का उद्देश्य मूल रूप से अतिक्रमण किए जा रहे खेलकूद का मैदान सांस्कृतिक पूजा स्थल सामाजिक स्थल आदि को लेकर विचार विमर्श किया गया और इस बैठक में सिहभूम संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजु सिंह। ने कहा लगातार सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण हो था लेकिन ज़िला प्रशासन को बार फिर लिखत ज्ञापन देने के बाद भी भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं होती है।नागाडीह ग्राम प्रधान शिशु टुडू के द्वारा अंचल आधिकारी कार्यवाही नहीं करने को लेकर कहा कि मुझे लगाता कि अंचल आधिकारी साहब नींद में हैं और क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना हो जाए शायद उसके बाद हरकत में आयेंगे। आसपास के जगन्नाथपुर , मतलाडीह, गिधिझोपड़ी, बेड़ाधिपा, सोमाय झोपड़ी के ग्रामीणों ने भाग लिया। और इस बैठक में विशेष कर किस तरह से भू माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण जमीनों को मुक्त कराने को लेकर जोर दिया गया। इस कार्यक्रम । सुशील , गणेश, नूना, पाजी बोईपाई, भीम सोया, चंदमुनी अलादा, बिरजू सिद्धू, लाखन केराई,आदि लोग मौजूद थे।