घाघीडीह के ग्रामीण ने भू माफियाओं के खिलाफ़ एक जुट हो “उलगुलान” करने का निश्चय किया.

0
Advertisements

 जमशेदपुर : बागबेडा स्थित नागाडी ग्राम के सामुदायिक विकास भवन में  ग्रामसभा एवं सिंहभूम जन संघर्ष समिति के सहयोग से क्षेत्र में हो रहे सरकारी जमीनों पर दलालों  द्वारा अतिक्रमण को लेकर विशेष बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का उद्देश्य मूल रूप से अतिक्रमण किए जा रहे खेलकूद का मैदान सांस्कृतिक पूजा स्थल, सामाजिक स्थल आदि को लेकर विचार विमर्श किया गया और इस बैठक में सिहभूम संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजु सिंह ने कहा की लगातार सरकारी ज़मीन पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर ज़िला प्रशासन को बार फिर लिखत ज्ञापन दिया गया है. लेकिन अब तक भू माफियाओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुआ है।

 

नागाडीह ग्राम प्रधान शिशु टुडू ने कहा की अंचल आधिकारी साहब नींद में हैं और क्षेत्र में कोई अप्रिय घटना हो जाए तब शायद हरकत में ये प्रसाशन आएगा । ग्राम वासियों इस बैठक में विशेष कर भू माफियाओं के विरोध में उलगुलान करने की बात कही और अतिक्रमण जमीनों को मुक्त कराने को लेकर जोर दिया गया। जगन्नाथपुर,  मतलाडीह, गिधिझोपड़ी, बेड़ाधिपा, सोमाय झोपड़ी के ग्रामीणों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम । सुशील, गणेश, नूना, पाजी बोईपाई, भीम सोया, चंदमुनी अलादा,  बिरजू सिद्धू, लाखन केराई अजिंकिया। बिरुआ, आदि लोग मौजूद थे।

See also  चाकुलिया में बकरी चोरी की सजा जान देकर चुकानी पड़ी

Thanks for your Feedback!

You may have missed