मंदिर का काम रोकवाने के विरोध में ग्रामीणों ने किया थाने में प्रदर्शन

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर :- आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर निगम के वार्ड संख्या 2 अंतर्गत सतबहनी धीराजगंज मंगलम सिटी के पीछे आदित्यपुर पुलिस द्वारा मंदिर का काम रोक दिए जाने के विरोध में रविवार को काफी संख्या में ग्रामीण आदित्यपुर थाना पहुंचे और विरोध प्रदर्शन किया। आदित्यपुर थाना पहुंचे ग्रामीणों ने बताया की यहां करीब 12 वर्ष से जानकी-राम मंदिर है। वर्तमान में यहां मंदिर का जीर्णोधार और बाउंड्री वॉल का काम कराया जा रहा था। जिसका विरोध करते हुए निशा पांडे नामक महिला उक्त मंदिर की जमीन पर दावा करते हुए मंदिर कमिटी द्वारा कराया जा रहा काम को रुकवा दिया गया। वहीं इसकी शिकायत आदित्यपुर पुलिस से की गई, जिसके बाद मौके पर आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे और मंदिर निर्माण का काम को रोकने का आदेश दे दिया। इधर महिला ने दावा किया है की उत्तम पात्रों नामक युवक से 11 साल पूर्व जमीन खरीदी थी। इसके एवज में महिला ने एक नोटरी सेल डीड और मनी रिसिप्ट भी दिखाया। रविवार को ग्रामीणों के साथ भाजपा एसटी मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय सरदार, निवर्तमान पार्षद अभिजीत महतो, पूर्व पार्षद अनिल प्रसाद आदि पहुंचे और मंदिर जीर्णोधार का काम रोके जाने का विरोध किया और मंदिर की जमीन बेचनेवाले उत्तम पात्रों पर कारवाई की मांग की। इस दौरान ग्रामीणों ने थाने में जमकर नारेबाजी की। ग्रामणो ने कहां की यहां भू माफिया इतना बेखौफ है की वन विभाग की जमीन को लाखो में बेच दे रहा है । इसके लिए माफिया मनी रिसिप्ट और एग्रीमेंट पेपर भी दे रहा है। लोगो ने कहा की मंदिर भी वन विभाग की जमीन पर अवस्थित है, जहां ग्रामीण पूजा अर्चना करते आ रहे है। लेकिन अब पुलिस मंदिर पर ही कारवाई की बात कर रही है, जबकि कारवाई भू माफिया पर होनी चाहिए। विरोध कर रहे लोगो में भाजपा नेता अशोक सिंह, विक्रम प्रताप सिंह, गणेश प्रसाद, हरिश्वर पांडे, मुन्ना साव, ब्रजेश सिंह, सतीश यादव, चंद्रशेखर आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed