साइबर अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा 28 एटीएम कार्ड जप्त

Advertisements

कोचस (रोहतास) :- आए दिन लोग ठगी का शिकार होते जा रहे हैं। किसी ना किसी बहाने साइबर अपराधी अपने जाल में फंसा कर मंसूबे में कामयाब हो जा रहे हैं। लेकिन एक बुद्धिजीवी महिला ने साहस का परिचय देते हुए एक साइबर अपराधी को पकड़ने मे अपना अहम योगदान दिया है। कोचस थाना अंतर्गत बाजार में पीएनबी एटीएम के पास से एक साइबर अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। थाना प्रभारी नरोत्तम चंद्र ने बताया कि मोहनिया रोड स्थित एक एटीएम से कोचस के राजा राम शाह तथा उनकी पत्नी रुपए के निकासी करने के लिए गए थे। ठीक उसी समय हरदोई यूपी के रैशो गांव के रहने वाले रितेश चौरसिया उनका एटीएम कार्ड बदलने में सफल रहा है। जबकि जलसा पैसा निकालने मे सफल हो पाता तब तक बदले गए एटीएम धारक ने ग्रामीणों के साथ जलसाज को रंगे हाथ पकड़ लिया। उसके बाद साइबर अपराधी को पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि जलसाज के पास से अलग-अलग कंपनी का 28 एटीएम कार्ड के साथ यूपी 14 ई टी 65 63 कार को भी जप्त कर लिया है। इसके साथ मामले की छानबीन कर गिरोह के अन्य लोगों के बारे में पूछताछ कर इसे जेल भेज दिया गया है।

Advertisements

You may have missed