जलमीनार ख़राब होने से छह माह से परेशान हैँ ग्रामीण

0
Advertisements
Advertisements

चाईबासा। सदर प्रखंड अंतर्गत टेकराहातु पंचायत के नीमडीह गांव में खराब जलमीनार को लेकर ग्राम मुंडा कृष्णा बारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता बीएन पुरती के संयुक्त अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि गांव के सुसुन अखाड़ा और सांगि सेरेंग स्थित जलमीनार के खराब होने से बड़ी आबादी पेयजल की समस्या से विगत छह माह से जूझ रही हैं ।इसकी जानकारी जनप्रतिनिधियों और जिला प्रशासन को दी गई है,लेकिन अब तक इसपर संज्ञान नहीं लिया गया है। ग्रामीणों ने कहा कि दोनों जलमीनार डीएमएफटी फंड से बना है। इसलिए जनप्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन इसकी मरम्मत की जल्द से जल्द जिम्मेदारी ले, ताकि भीषण गर्मी में पेयजल की समस्या से निजात मिल सके।अन्यथा लोकसभा चुनाव बहिष्कार के लिए बाध्य हो सकते हैं। बैठक में रमेश कालुंडिया,रमेश पुरती,रेंगो बारी,शिवा पुरती,अरुण पूर्ति, कृष्णा बारी,साधो मुंदुईया,सुरा पुरती,बालकेश्वर पुरती,काशी कालुंडिया,बुधन सिंह सुंडी,सुमी पुरती, पानी पूर्ति,शांति पुरती,मोरन सिंह पुरती,प्रिया दर्शनी पूर्ति,सरजोम कुंकल,पांडुराम कालुंडिया, लक्ष्मी पुरती,मुक्ता पुरती, भगवान कालुंडिया,वार्ड सदस्य सावित्री पान आदि काफी संख्या में महिला-पुरुष उपस्थित थे।

Advertisements
See also  सुंदरनगर में कब्जे की मकान में चल रहा था स्कूल, कंडोम समेत अन्य सामान बरामद, पुलिस कर रही है जांच...

Thanks for your Feedback!

You may have missed