Advertisements
Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। माना जा रहा है कि ,अधिसूचना शीघ्र जारी हो जाएगी। इससे देखते हुए तैयारियों पूरी की जा रही है। प्रशासनिक सक्रिय भी हो गई है। मतदान केंद्रों की सुविधाओं का आकलन भी किया जा रहा है ताकि , मतदाता की किसी तरह की कोई परेशानी ना हो सके। गुरुवार की नव पदस्थापित वीडीओ सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत करमैनी पंचायत के 15 बूथों का भौतिक सत्यापन किया। वीडीओ ने सत्यापन के दौरान भवन की स्थिति , पेयजल , शौचालय , विद्युत सुविधा व रैंप का विधिवत निरीक्षण किया। सत्यापन के दौरान वीडीओ अहमद ने बताया कि , त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सभी तैयारियां जोरों से चल रही है।

Advertisements
See also  बिहार: दरभंगा में दो समुदायों के बीच विवाद, पथराव में छह गिरफ्तार...

You may have missed