मैक्सिजोन फ़र्ज़ीवाड़े के शिकार शहरवासियों ने आज SSP प्रभात कुमार से की मुलाकात

0
Advertisements

जमशेदपुर : मैक्सिजोन फ़र्ज़ीवाड़े के शिकार शहरवासी ने आज जिले के नव पदास्थापित SSP  प्रभात कुमार मिलकर उन्हें इस 4 महीने पुराने राष्ट्रीय स्तर के 600 करोड़ रूपए के गबन और फ़र्ज़ीवाड़े की जानकारी दी। SSP को यें भी बताया गया की FIR हुए 4 महीने होने के बाद भी अभी तक  कंपनी के डायरेक्टर और इस फ़र्ज़ीवाड़े का मास्टर माइंड भूषण सिंह एवं उसकी पत्नी प्रियंका सिंह अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं।

Advertisements

साथ ही शहरवासियों ने जिले के नये वरीय कप्तान से आग्रह किया है की साकची थाने में दर्ज़ इस घटना की अच्छी तरह से गहन जाँच हों एवं दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करें ताकि भुक्तभोगियों को पैसा वापस मिल सके और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाये।

SSP प्रभात कुमार ने पीड़ितों के दल के हर सदस्य से जानकारी ली एवं शीघ्र हीं परिणाम सामने लाने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा की वे व्यक्तिगत रूप से इस मामले को देखेंगे और अगर जरूरर पड़ी तो पीड़ितों को फिर से बुला कर पूछताछ की जाएगी। इस सन्दर्भ मे उन्होंने साकची थाना को भी आवश्यक दिशा निर्देश दूरभाष के माध्यम से दिया।

See also  आदित्यपुर : आदित्यपुर थाने से निकली चोरों की बारात, चोरी के 12 आरोपी को एक साथ भेजा गया जेल, आरोपी में स्क्रेप टाल संचालक नंदू भी गया जेल

Thanks for your Feedback!

You may have missed