विक्की नंदी का दावा: कुख्यात कार्तिक मुंडा और सागर लोहार गिरोह मेरी हत्या के लिए एक दुसरे से मिला लिया था हाथ, कुख्यात अपराधियों के बीच पुन: गैंगवार की है आशंका, फरार विक्की नंदी ने दिया चुनौती कि अगर मुझे जिंदा रहना है तो मेरे दुश्मनों को मरना होगा…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- बीते दिनों कदमा में हुए कुख्यात बदमाश भोलू कर्मकार उर्फ तारिणी हत्याकांड के आरोपी विक्की नंदी अबतक पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा है। खुलेआम मीडिया में भोलू हत्याकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के बावजूद अबतक जमशेदपुर पुलिस आरोपी विक्की को गिरफ्तार नहीं कर पायी है। विक्की लगातार मीडिया के संपर्क में रह रहा है बावजूद इसके जमशेदपुर पुलिस का पुरा तंत्र उसे पकड़ने में विफल है। इधर आरोपी विक्की नंदी ने दावा किया है कि कोल्हान का सबसे कुख्यात बदमाश कार्तिक मुंडा और सागर लोहार नदी का दो किनारा होते हुए इसलिए दोनो हाथ मिला लिया है ताकि उसकी हत्या कर सके। भोलू कर्मकार भी इसी गिरोह से जुड़ा हुआ है। विक्की नंदी ने दावा किया है कि अगर भोलू लोहार की हत्या वह नहीं करवाता तो उसकी हत्या हो जाती। उसने सागर लोहार और कार्तिक मुंडा को चुनौती दे डाली कि वे किसी भी परिस्थिति में उन लोगो के आगे झुकनेवाला नहीं है। विक्की का कहना है कि अपराध की दुनिया से हट वह एक कारोबारी बन गया था, लेकिन सागर लोहार, कार्तिक मुंडा सब उसके पीछे पड़ा हुआ था। उसे समाप्त कर उसके बनाये साम्राज्य पर स्थापित होने की इन लोगो की नीयत थी। तीन साल पहले भी छठ घाट पर उसपर बम चलवाया गया था। लेकिन फिर भी वह चुप रहा, लेकिन ये लोग मेरा जीना हराम कर दिया था। उसने कहा कि अपराध की दुनियां को छोड़ वह अपना काम धंधा में लगा हुआ था, उसने कहा कि उसे अपने परिवार और बच्चों की चिंता थी, इसलिए अपराध की दुनियां को अलविदा कर दिया था। लेकिन ये सभी अपराधी उसे तबाह करने की योजना बना लिए थे, इसलिए उसे पुन: हथियार उठाना पड़ा है। सरेडर करने के सवाल पर उसने कहा कि सरेंडर करने से क्या फायदा कुछ ही दिनों में जेल से बाहर आ जाऐंगे और फिर ये लोग मेरे पीछे पड़ जाऐंगे। इसलिए जबतक फरार है रहेंगे आगे देखते है कि क्या होगा। क्योंकि अगर मुझे जिंदा रहना है कि मेरे दुश्मनों को मरना ही होगा।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed