हाइवा की लाइट से 407 चालक का नियंत्रण बिगड़ने से वाहन पलटा,12 यात्री घायल
Advertisements
राजनगर : राजनगर के लकड़ाकोचा में हाइव की लाइट से 407 वाहन चालक ने नियंत्रण खो बैठा और 407 पलट गया. घटना 12 यात्री घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों को ईलाज के लिए राजनगर के सीएचसी में भर्ती कराया गया है. घटना हाता-चाईबासा मेन रोड स्थित राजनगर लकड़ा कोचा मोड़ की है. 12 यात्रियों में से 7 यात्रियों को चोटें आयी है. बाकी को मरहम पट्टी कर छोड़ दिया गया. सभी यात्री जमशेदपुर के मानगो आजाद बस्ती के रहने वाले हैं. हाइवा के लाईट से 407 चालक का नियंत्रण बिगड़ गया था. घटना के बाद सभी की हालत ठीक-ठाक है. कोई गंभीर नहीं है. सूचना पर पुलिस भी पहुंची थी और 407 को जब्त कर लिया है.
Advertisements