रांची से चल पड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, पीएम मोदी ने दिखायी झंडी
रांची : रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन 27 जून से शुरु कराया गया है. ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर पीएम मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये रवाना किया. इसको लेकर रांची स्टेशन पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. मौके पर खुद राज्यपाल पहुंचे हुये थे. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर यात्रा करनेवाले यात्री मात्र छह घंटे में ही रांची से पटना की दूरी तय कर सकते हैं. मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर अत्याधुनिक सुविधा से लैस इस ट्रेन के निर्माण की खासियत यह है कि लगभग 80% तक इस ट्रेन का निर्माण भारतीय उत्पाद और तकनीक से हुआ है. सेमी हाई स्पीड के इस ट्रेन में उन्नत सुविधाओं से लैस 130 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से यह ट्रेन चलेगी.
स्कूली बच्चों ने खूब ली सेल्फी
स्कूली बच्चे जैसे ही रांची स्टेशन पहुंचे थे कि ट्रेन के साथ खुद की सेल्फी लेना शुरू कर दिया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन समारोह पर रेलवे की ओर से स्कूली बच्चों में निः शुल्क यात्रा करने का मौका दिया गया. इस बीच रांची स्टेशन पर बच्चों को सेल्फी लेते हुये भी देखा गया.