मेगा शिविर का आयोजन कर कोविंड-19 का दिया गया टीका 

Advertisements

संझौली/रोहतास (संवाददाता ):- जिला प्रशासन के निर्देश पर दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर मेगा शिविर के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 टीकाकरण के लिये बनाएं गए दस केंद्र पर मेगा शिविर आयोजित कर शनिवार को विशेष अभियान के तहत फर्स्ट व दूसरा डोज लोगों को पीएचसी कर्मियों द्वारा वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन करने के दौरान युवा व महिलाए काफी उत्साहित देखी गई। लोग एक दूसरे को पीछे छोड़़ पंक्ति में आगे आकर कोविड -19 का टीका लेने के लिए काफी उत्साहित देखे जा रहे थे। प्रखंड विकास पदाधिकारी सैयद सरफराजुद्दीन अहमद ने कोविड-19 के लिए बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर समय-समय से निरीक्षण करतेे देखे गए। वही डॉक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए दस मेगा शिविर बनाए गए है , जिसमें पीएचसी संझौली , तिलई , चांदीइंग्लिस , खैराभुतहा , गडुरा , कोनी , अमैठी , सुसाड़ी गांव के विभिन्न सरकारी संस्थानों पर शिविर का आयोजन कर टीकाकरण किया गया। पीएचसी प्रभारी के अनुसार 3000 लोगों को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें खबर लिखे जाने तक दोपहर 3:00 बजे तक लगभग दो हजार लोगों को टीकाकरण दिया जा चुका था।

Advertisements

You may have missed