प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ में वैक्सीनेशन कार्य शुरू

Advertisements

दावथ(रोहतास)-चारोधाम मिश्रा:- प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय दावथ में कोविड-19 टीकाकरण का शुभारंभ किया गया । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सौरभ प्रकाश ने बताया कि बिहार सरकार आदेशानुसार सोमवार से ही प्रखंड के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालय में 15 वर्ष से 18 वर्ष के बीच के बच्चों को कोविड-19 टीकाकरण विद्यालय में दिया जा रहा है। यह टीकाकरण प्रखंड अंतर्गत सभी प्राइवेट एवं सरकारी हाई स्कूल एवं कालेज में किया जाएगा । वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार ने उपस्थित -छात्राओं , अभिभावकों एवं शिक्षक – शिक्षिकाओं से अपील करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के तीसरी लहर से बचाव को लेकर आप सभी सतर्कता बरतें । साथ ही साथ वैक्सीनेशन के दौरान छात्र – छात्राओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि आप सब निःसंकोच होकर कोविड-19 का वैक्सीन लें । इस महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 वैक्सीनेशन ही रामबाण साबित होगा ।मौके नर्स अंजू कुमारी, आदित्य कुमार,शिक्षक अभिषेक कुमार, अजय कुमार, शिक्षिका शशिबाला कुमारी,श्वेता कुमारी, रीना कुमारी, पूनम कुमारी उपस्थित रहे।

Advertisements

You may have missed