गांधी जयंती के उपलक्ष मे 31 सेटरो पर वैक्सीनेशन का किया गया आयोजन
कोचस (रोहतास):- शनिवार के दिन राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जयंती के उपलक्ष में कोविड-19 का महा अभियान का आयोजन किया गया। जिला से आये उप समाहर्ता चेत नारायण राम के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस ,उर्दू मध्य विद्यालय वार्ड नंबर 6 नगर पंचायत कोचस, तथा कटियारा प्राथमिक विद्यालय कोचस का निरीक्षण किया तथा कोविड-19 टिका करण कार्य से संतोष व्यक्त किए। इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार कहना है हर हाल में कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा शाम के 5 बजे तक प्रखंड के 31 वैक्सीन सेंटरों पर कुल 4 हजार के आसपास टीका लगाया जा चुका था। उन्होंने यह भी कहा कि हो रही बारिश के बीच लोगों ने उत्साह पूर्वक टीका लगवाने के लिए कतार वध अपने बारी का इंतजार करते नजर आए। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने शांति का परिचय देते हुए टीका लगाकर अपने घर को वापस गए। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रमोद कुमार, अंचलाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद, थाना अध्यक्ष नरोत्तम चंद्र ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रहमान ,बीसीएम अजय कुमार डाटा ऑपरेटर पप्पू कुमार के साथ अन्य कर्मी उपस्थित थे।