Advertisements

कोचस /रोहतास (संवाददाता ):- प्रेरणा नारी फेडरेशन ,कोचस के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम संगठनों की प्रतिनिधी सदस्यों की सामूहिक बैठक श्रीमति कुसूम देवी की अध्यक्षता में की गयी ,कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कोरोना टीकाकरण अभियान को और तेज करने का निर्णय लिया गया ,जिसमें अध्यक्षा द्भारा बताया गया की सभी जीबिका दिदियां को कोरोना टीका लेना अतिआववयक होग ताकी हमसबकी सुरक्षा हो सके।इसके साथ यह भी निर्णय लिया गया की हम सभी गांव में गठित ग्राम संगठनों में टीकाकरण जन जागरूकता अभियान चलायेंगे। इस बैठक में उपस्थित जहां ललीता देवी, पूनिता देवी, विन्दा देवी, मीरा देवी। विनिता देवी, आशा देवी, तथा सी.एफ हिदयानन्द राम,उषा देवी एवं फेडरेशन एफ .डी.ई नारदमुनी राम सहित दर्जनों जीबिका दिदियां उपस्थित थी।

Advertisements

You may have missed