दो दिनो 460 लोगों का हुआ वैक्सिनेशन, संक्रमण जांच186 में,दो पॉजीटिव दावथ प्रखंड मे मात्र 10 एक्टिव केस

Advertisements
Advertisements

दावथ / एस एन बी (चारोधाम मिश्रा) :-प्रखंड मे दो दिनो मे 460 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया । सीएचसी मे रविवार को 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए टीकाकरण के पहले दिन 100 लोगोंं को कोविड-19 का टीका दिया गया।वैक्सिन के लिए युवा वर्ग मे उत्साह भी दिख रहा था।निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंचकर युवा अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। 45 प्लस के 90 व्यक्तियों को टीका लगाया गया।जबकि सोमवार को 18 वर्ष प्लस के 160 लोगों को वैक्सिन का पहला डोज दिया गया।वही 45 प्लस के 110 व्यक्तियों को टीका दिया गया।इस प्रकार दो दिनो मे 460 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। वहीं रविवार को कोरोना संक्रमण की रैपिड एंटीजन किट से 66 लोगों की जांंच की गयी ,जिसमें सभी का रिपोर्ट निगेटिव आया ।जबकि सोमवार को एंटीजन कीट से 70 व्यक्तियों की जांच हुई,जिसमे दो का रिपोर्ट पाजेटिव आया है।.ट्रुनेट से 50 लोगों का जांच किया गया. प्रखंड मे मात्र 10 एक्टिव केस हैं।
सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सौरभ प्रकाश ने बताया कि टीकाकरण के प्रति धिरे धिरे लोगोंं मे जागरुकता आ रही है।वहीं लोगों से अपील किया कि कोरोना वैक्सिन पुरी तरह सुरक्षित है।वैक्सिन से किसी प्रकार का कोई रिएक्सन नहीं है।.किसी किसी को थोड़ा बुखार हो सकता है,जो दवा लेने से ठीक हो जाएगा।

Advertisements
See also  सुबह की ये 5 आदतें जो आपकी सेहत और त्वचा को बनाए रखेंगी फिट और युवा...

You may have missed