उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दिया
उत्तराखंड (एजेंशी): उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. रावत के सीएम पद से हटाए जाने के लेकर चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से बहुत जोरों पर थीं. उत्तराखंड में राजनीतिक बदलाव को लेकर घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों से तेज था. सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद देहरादून लौट आए थे. इसके साथ ही राज्य में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया था.
उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की दौड़ में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और धन सिंह रावत का नाम आगे है. तीनों में से किसी एक को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, सतपाल महाराज ने इस सिलसिले में संघ के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की थी. कहा जा रहा है कि नए सीएम के लिए सतपाल महाराज के नाम पर भी चर्चा चल रही है.
विगत 4 वर्षों से BJP ने मुझे CM के रूप में उत्तराखंड में सेवा करने का मौका दिया। ये मेरा सौभाग्य रहा है। मैंने कभी कल्पना भी नहीं की थी कि पार्टी मुझे इतना बड़ा सम्मान देगी। पार्टी ने संयुक्त रूप से ये निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को ये मौका देना चाहिए: त्रिवेंद्र सिंह रावत,BJP https://t.co/DyRkBxvNkB pic.twitter.com/yMieIRuMco
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 9, 2021