उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस्तीफा दिया

Advertisements

उत्तराखंड (एजेंशी): उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच आज मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मुख्‍यमंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया है. रावत के सीएम पद से हटाए जाने के लेकर चर्चाएं पिछले कुछ दिनों से बहुत जोरों पर थीं. उत्‍तराखंड में राजनीतिक बदलाव को लेकर घटनाक्रम पिछले कुछ दिनों से तेज था. सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत सोमवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद देहरादून लौट आए थे. इसके साथ ही राज्य में नेतृत्‍व परिवर्तन को लेकर चर्चाओं ने और जोर पकड़ लिया था.

Advertisements

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री की दौड़ में राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट और धन सिंह रावत का नाम आगे है. तीनों में से किसी एक को नया मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. हालांकि, सतपाल महाराज ने इस सिलसिले में संघ के प्रमुख नेताओं से मुलाकात भी की थी. कहा जा रहा है कि नए सीएम के लिए सतपाल महाराज के नाम पर भी चर्चा चल रही है.

You may have missed