अर्बन सर्विसेस द्वारा  2 दिवस से विंटर कैंप का समापन हुआ

Advertisements

जमशेदपुर : टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज एवं नवसृजन थिएटर के सौजन्य से दो दिवसीय विंटर कैंप आयोजन दिनांक 26 एवं 27 दिसंबर को सीतारामडेरा कम्युनिटी सेंटर में किया गया यह आयोजन टाटा स्टील अर्बन सर्विसेज मुख्य अतिथि “कैप्टन अभिजीत चौधरी” एवं सीनियर मैनेजर “मंजू मिश्रा” के सहयोग से हुआ जिसमें एक्टिंग डांस एवं मार्शल आर्ट (ताइक्वांडो) इत्यादि एक्टिविटी शामिल थे l जिसमें बच्चे बड़े एवं पेरेंट्स सहित सभी एज ग्रुप के लोग भाग लिए थे, एक्टिंग की बारीकियां भागीरथी प्रधान एवं प्रिया ठाकुर डांस की बारीकियां शामिल सिंह, मार्शल आर्ट की बारीकियां चीफ कुमार के द्वारा बताया गया हैl

Advertisements

असिस्टेंट के रूप में मनप्रीत और विकास दत्ता शामिल है l विंटर कैंप का यह उद्देश्य एक्टिविटी से बेसिक नॉलेज व बारीकियों को समझाने तथा विद्यार्थियों में छुपी प्रतिभा को निखारने का हमारा यह प्रयत्न कामयाब रहा l

दो दिवसीय विंटर कैंप सी एस मुर्मू मुर्मू द्वारा समापन किया गयाl

See also  रंगदारी मांगने आए नशेड़ी को रकम नहीं मिलने पर लूट कर भाग रहा था, दुकानदारों ने दबोचा, पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया

You may have missed