जल जीवन हरियाली के तहत नपं ने तीन तालाबों के जिर्णोद्धार हेतु मांगी अनुमति

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):-कोआथ नगर पंचायत ने तीन तालाबों के जिर्णोद्धार की अनुमति व राशी की मांग विभाग से की है।इसकी जानकारी देते हुए नपं के ईओ डॉ सुजित कुमार ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र मे जल संचयन के जो श्रोत हैं,उनमे योगिनी,गंगटी व कोआथ मे बड़े तालाब हैं।जिनके जिर्णोद्धार हेतु बोर्ड ने प्रस्ताव पारीत कर विभाग को भेज दिया है।विभाग से जिर्णोद्धार की स्वीकृति व राशि की मांग की गयी है।वहीं नगर पंचायत मे 72 हैंडपम्प(चापाकल) के पास जल जीवन हरियाली योजना के तहत सोखता का निर्माण कराया गया है।जबकि 20 कुंओं का जिर्णोद्धार व उसके समीप सोखता भी बनाए गये हैं।वहीं जल संचयन हेतु छः सरकारी भवनो पर वाटर हार्वेस्टींग प्लांट का निर्माण कराया गया है।जिससे बरसात के पानी का संचयन हो सके।वहीं नगर पंचायत मे माननीय विधायक विजय कुमार मंडल के प्रयास से सम्राट अशोक मैरेज हाल के निर्माण हेतु 1 कड़ोर 35 लाख की योजना भी स्वीकृत हो चुकी है।इसकी जानकारी दिनारा विधायक ने दी।इस बाबत ईओ ने कहा कि सम्राट अशोक मैरेज हाल की योजना सवीकृत हो गयी है,नगर पंचायत को 50 लाख रुपये भी प्राप्त हो चुका है। इसके निर्माण हेतु स्थल का चयन भी कर लिया गया है।एजेंसी के चयन हेतु निविदा निकाली जानी है, जिसकी प्रक्रिया चल रही है।

Advertisements
Advertisements

You may have missed