अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों कराया गया को ठीक.

Advertisements
Advertisements

रांची :- झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगो के कई क्षेत्रों में लाइटों को ठीक कराया गया। जवाहर नगर रोड नंबर 13ए,जवाहर नगर रोड नंबर 13 बी, हनुमान मंदिर लाइन रोड नंबर 1 सरजू फैक्ट्री,चूना शाह कॉलोनी, बागान शाहि साबारी मस्जिद, आजाद नगर रोड नंबर 7 मुस्तफा खेती, रोड नंबर 15 ओल्ड पुरलिया रोड, गुलाब बाग फेस 2, इन क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट को चेंज और दुरुस्त कराया गया।आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने मिस्त्री रिंकू, ऑटो ड्राइवर जितेंद्र, को भेजा गया।आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद आरजू खान, शेरू, मोहम्मद अयूब और बस्ती वासियों ने किया।

Advertisements
Advertisements
See also  परिवर्तन की लौ: सामूहिक जागरूकता से सुरक्षा और तैयारी की ओर..अरविंद कुमार सिन्हा, चीफ – सिक्योरिटी एवं ब्रांड प्रोटेक्शन, टाटा स्टील...

You may have missed