जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में होली 2022 की विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक आयोजित
चाईबासा:- समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में होली 2022 का विधि व्यवस्था से संबंधित बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला भू अर्जन पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
जिला उपायुक्त के द्वारा सभी अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित किया गया सार्वजनिक स्थानों पर असामाजिक तत्वों के द्वारा अधिक मात्रा में शराब का सेवन किया जाता है, और शराब पीकर तेज गति से वाहन भी नौजवानों के द्वारा चलाया जाता हैं जिसको जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी को रोकना है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देशित किया गया कि अवैध शराब बिक्री करने वाले लोगों पर कार्रवाई करें साथ ही उन जगहों पर जहाँ अवैध शराब बिक्री होती है,वहाँ छापामरी करना सुनिश्चित करेंगे । साथ ही साथ पूरे जिला में टीम बनाकर चेक पोस्ट का गठन करते हुए वाहन चेंकिग होली से पहले किया जाए जिसमें बिना हेलमेंट , शराब सेवन कर चलाने वाले एवं बाईक पर ट्रिपल चलने वाले की जाँच कर उनका चलान काटा जाए ताकि हुड़दंग करने वाले व्यक्तियो पर नियंत्रण किया जा सके साथ ही उससे होने वाली दुर्घटना को रोका जा सके।
सभी अंचल अधिकारी / प्रखण्ड विकास पदाधिकारी होली के दौरान अपने स्तर से सभी कर्मचारी का ड्युटी लगायें और कम्प्यूटर ऑपरेटरों / कर्मियों को smart mobile phone की मदद से रिकॉर्डिंग करने हेतु प्रतिनियुक्त करेंगे। सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि वे अपने – अपने क्षेत्रान्तर्गत शांति समिति की बैठक करा लेंगे एवं बैठक में कोविड -19 के प्रकोप के चलते झारखण्ड राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया के तहत कुछ प्रतिबंध जारी है इस संबंध में सरकार द्वारा निर्गत दिशा – निर्देश का अनुपालन कराने हेतु निदेशित करेंगे एवं लोगों के बीच Social distancing का प्रचार – प्रसार भी करना सुनिश्चित करेंगे साथ ही साथ शांति समिति के सदस्यों का नाम एवं उनका मोबाईल नम्बर संबंधित क्षेत्र के थाना में रखेगे ताकि क्षेत्र में विधि – व्यवस्था की समस्या होने पर उनसे सहयोग लिया जा सकेगा ।
C.C.TV कैमरा : – तीनों अनुमण्डलों में जहाँ C.C.TV खराब पड़े हैं , उसे शीघ्र ठीक करा लिया जाय और चाईबासा एवं चक्रधरपुर शहरी क्षेत्र के लिए अनुमण्डल पदाधिकारी संबंधित कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद से समन्वय कर आवश्यकतानुसार संवेदनशील स्थलों पर C.C.TV कैमरा नया लगवाने , मरम्मति एवं अन्य आवश्यकता हेतु सहयोग लेते हुए अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।
जिला उपायुक्त के द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन के द्वारा सोशल मीडिया पर होली के दौरान पैनी नजर रहेगी किसी भी असामाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार के गलत मैसेज फोटोस वीडियोस शेयर करने पर उन पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी सोशल मीडिया पर नजर रखने हेतु जिला स्तर पर मीडिया सेल का गठन किया जाएगा जो 24 घंटे सोशल मीडिया पर अपनी पैनी नजर रखेगी
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी / अंचल अधिकारी अपने स्तर से ग्रामीण मानकी , मुण्डा डाकुवा एवं जनप्रतिनिधियों को जागरूक करें कि होली आपसी सौहार्द से मनाया जाए और किसी भी अप्रिय घटना होने पर संबंधित थाना को सूचित करेंगे । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में होलीका दहन के दिन आगजनी के मामले भी होते है जिसका बचाव एवं सुरक्षित स्थानों पर होलीका दहन करने हेतु शांति समिति की बैठक में सभी को जानकारी उपलब्ध कराया जाए।
होली के दिन आपातसेवा हेतु 2-2 एम्बुलेंस सभी अनुमण्डल पदाधिकारी अपने-अपने अनुमंडल कार्यालय में रखेंगे। ताकि उस वक्त अनुसार हम लोगों को एंबुलेंस सेवा उपलब्ध कराया जा सके।