डीसी विजया जाधव के निर्देश में दुसरे दिन भी जारी रहा छापेमारी अभियान , 10 बार एवं रेस्टोरेंट में हुई कार्रवाई

Advertisements

जमशेदपुर :- जिला उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश के आलोक में दूसरे दिन भी शहरी क्षेत्र के बार एवं रेस्टोरेंट में छापेमारी अभियान चलाया गया। माप एवं तौल विभाग द्वारा कदमा एवं सोनारी क्षेत्र के 10 बार एवं रेस्टोरेंट में छापामार कार्रवाई की गई जिसमें 6 पर लीगल मेट्रोलॉजी एक्ट 2009 के तहत कार्रवाई की गई जिनमें मुख्य रूप से   स्क्रैच एंड स्पोर्ट बार, मरीन ड्राइव, रिलेक्स बार, सोनारी, 7th हेवन, सोनारी, ब्लूम्स, बिष्टुपुर, सोशल 75, बिष्टुपुर, थार ओएसिस रेस्टोरेंट एन्ड बार शामिल रहे । छापेमारी टीम में  शशि संगीता बाड़ा, निरीक्षक माप एवं तौल बिष्टुपुर, मथाई मुर्मू, सहायक माप एवं तौल, अमल देवघरिया सर्विस इंजीनियर शामिल थे।

Advertisements
See also  सिदगोड़ा भीमा रोड में मकान का ताला तोड़कर जेवर व नकदी की चोरी

You may have missed