भारतीय ओबीसी महासभा जमशेदपुर के तत्वाधान में ब्लड बैंक के तकनीकी सहयोग से समिति के द्वारा रक्तदान शिविर का किया गयाआयोजिन

Advertisements

 जमशेदपुर:-   भारतीय ओबीसी महासभा जमशेदपुर के तत्वाधान में आज 3 मार्च 2022 दिन गुरुवार को पूर्वाहन 9:00 बजे से लेकर संध्या 4:00 तक, जमशेदपुर के काशीडीह स्थित जानकी भवन में जमशेदपुर ब्लड बैंक के तकनीकी सहयोग से समिति के द्वारा पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थापक जे एन टाटा के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर, समिति के पदाधिकारियों के द्वारा बारी बारी से माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया । मौके पर रक्तदान शिविर में युवक-युवतियों ने विशेष उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर रक्तदान शिविर में भाग लिया एवं रक्तदान किया । समिति के द्वारा एक सौ यूनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया था। जबकि दोपहर 1:00 बजे तक 65 यूनिट रक्त संग्रह किए जा चुके थे। कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि टाटा टिमकेंन मजदूर संगठन के उपाध्यक्ष राज किशोर प्रसाद, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, भाजपा के वरिष्ठ नेता मूलचंद साहू , राज्य महिला आयोग की पूर्व प्रांतीय अध्यक्षा कल्याणी शरण , महिला समाज सेवी जसवीर कौर, सुनीता जयसवाल, मोनिका जयसवाल , विनय सिंह उपस्थित होकर आयोजकों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से प्रांतीय अध्यक्षा महिला प्रकोष्ठ रानी गुप्ता, जिला संगठन महामंत्री पंकज जयसवाल, समाजसेवी नारायण लाल जयसवाल , अध्यक्ष मनोज गुप्ता, मोनिका जयसवाल , राजकुमार गुप्ता, राहुल कुमार में विशेष योगदान दिया वहीं दूसरी ओर जमशेदपुर ब्लड बैंक के विशेषज्ञों की टीम तकनीकी सहयोग के साथ अपना योगदान दे कर कार्यक्रम में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Advertisements

You may have missed