श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन के अंतर्गत धरमबहाल कलस्टर में सीधा ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा एकदिवसीय वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन CLF भवन कशीदा में आयोजत किया गया
घाटशिला /जमशेदपुर (संवाददाता ):-श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूरबन मिशन के अंतर्गत धरमबहाल कलस्टर में सीधा ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा एकदिवसीय वर्कशॉप कार्यक्रम का आयोजन CLF भवन कशीदा में आयोजत किया गया, जिनमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी श्री शंकर सिंह, विधायक प्रतिनिधि संदीप कुमार तथा रुर्बन मिशन के पंकज कुमार ने बेस लाइन सर्वे के वर्कशॉप कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधन किये, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी महोदय ने किसानों के गौपालन करने तथा उनसे दूध के अलावे अन्य लाभ जैसे कि वर्मी कम्पोस्ट बनाने, प्रयोग करने तथा जैविक खाद के उपायोंग करने तथा गाय के गोबर से गोबर गैस निर्माण कर घरेलू प्रयोग में लाने व कार्बन उत्सर्जन को कम करने में सहयोग करने एवं डेयरी डेवलपमेंट में किसानों के भूमिका के बारे में विस्तार पूर्वक बताए। जिला परिषद महोदया ने सम्बोधन के दौरान सीधा संस्था के सेक्रेटरी हेमन्त कुमार को उनके कार्यों के लिए धन्यवाद दिए तथा हर तरह की सहयोग देने की बात कही, तथा किसानों को डेयरी डेवलपमेंट को अपना कर अपनी आजीविका को सुदृढ करने के क्षेत्र में भी विस्तार पूर्वक बताई, और हर सम्भव सहयोग करने की भी आश्वासन दी। उक्त कार्यक्रम में सीधा संस्था के सचिव हेमन्त कुमार, नोयोनिक घोष, जय प्रकाश तिवारी, सुमंत कुमार, राहुल कुमार एवं कशीदा ओर धर्मबहाल के अनेक किसान मौजूद थे।