बेकाबू पिकप ने टेम्पू में मारी टक्कर,पांच लोग जख्मी

Advertisements

दावथ /रोहतास (चारोधाम मिश्रा):- दावथ थाना क्षेत्र के स्थानीय बजार में एनएच 120 पर एक बेकाबू पिकप ने टेम्पू में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे टेम्पू पलट गया और टेम्पू में सवार चालक सहित पांच लोग जख्मी हो गए। टक्कर मारने के बाद पीकप चालक गाड़ी को लेकर भागने में सफल रहा। मौके पर पुलिस पहुंचकर टेम्पू को हटाया। चालक प्रदीप कुमार ने बताया की हम सुरहरिया से मालियाबाग के जा रहे थे तभी मालियाबाग से आ रही एक पिकप अचानक सामने से आकर टक्कर मार दिया। जिससे टेम्पू पलट गया व सभी सवार लोग जख्मी हो गए। ग्रामीणों के सहयोग से घायल संझारो देवी,धनजी,चांदनी देवी,आशा देवी सहित चालक प्रदीप कुमार को दावथ के एक निजीकिलनीक में प्राथमिक उपचार कराया गया।अधिक चोट के कारण परिजनों ने संझारो देवी को बेहतर उपाय के लिए बिक्रमगंज ले गए।बाकी लोग खतरे से बाहर बताए जाते हैं। दुर्घटना में घायल सभी लोग सुरहरिया गांव के बताए जाते है। थानाध्यक्ष ने घटना की जांच करने की बात कही है।

Advertisements

You may have missed