अक्षेस कार्यालय को हफ्ते भर में सफाई कराने का अल्टिमेटम,नही होने पर अक्षेस के मुख्य द्वार पर रखा जाएगा कचरा : सरयू राय…
जमशेदपुर:- जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने जेएनएसी इलाके के लक्ष्मीनगर, झगडू बगान, बजरंगी बगान में सफाई का जायजा लिया। तीनों इलाकों में गंदगी मिली। कचरों से नालियां भरी थीं। बस्तीवासियों की शिकायत के बाद विधायक उक्त इलाकों में पहुंचे। बस्तीवासियों ने विधायक को बताया कि सफाईकर्मी नियमित सफाई के लिए नहीं आते हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर अक्षेस द्वारा घोषित कर्मियों की संख्या 48 है, जबकि 10 कर्मी ही क्षेत्र में साफ सफाई करने आते हैं। जमशेदपुर अक्षेस के सफाई ठेकेदार लापरवाही बरत रहे हैं। विधायक ने जमशेदपुर अक्षेस के उपनगर आयुक्त से दूरभाष पर बात की और सफाई पर लपारवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया। राय ने स्पष्ट कहा कि यदि एक सप्ताह के भीतर क्षेत्र में सफाई की स्थिति बेहतर नहीं होती है तो क्षेत्र के कचरों को इकट्ठा कर जमशेदपुर अक्षेस के मुख्य द्वार पर डाल दिया जाएगा। श्री राय ने यह भी कहा कि क्षेत्र की सफाई को बेहतर करने के लिए अब रोज सुबह-सुबह विभिन्न क्षेत्रों में जाकर जायजा लिया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की कि जहां भी सफाई की समस्या दिख रही है, इसकी सूचना विधायक कार्यालय को दें। समाधान जरूर मिलेगा…