छऊ नृत्य देखकर घर लौट रहे दो युवकों को हाईवा ने रौंदा, मौत…
Advertisements
चक्रधरपुर :– चक्रधरपुर के पोटका गांव के रहने वाले बुधराम सरदार (23) और बिभु बारला (21) सोमवार की देर रात छऊ नृत्य का कार्यक्रम देखकर घर की तरफ जा रहे थे. इस बीच ही दोनों को हाईवा ने उन्हें रौंद दिया. घटना के बाद घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई थी. घटना ऑक्सफोर्ड स्कूल के ठीक सामने ही घटी थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद हाईवा चालक वाहन समेत फरार होने में सफल रहा. घटना की जानकारी पाकर मौक पर पुलिस भी पहुंची थी और आस-पास के लोगों से पूछताछ की. सूचना पर परिवार के लोग भी पहुंचे थे और दोनों को लेकर अस्पताल भी गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने वहां पर मृत घोषित कर दिया.
Advertisements