Advertisements

कोचस (रोहतास):- प्रखंड क्षेत्र के बक्सर कोचस पथ पर टेपो के पलट जाने से दो महिला बुरी तरह घायल हो गई है।यह घटना तब घटी जब भगीरथा गांव की रहने वाली दो महिला कोचस किसी कार्य के लिए जा रही थी। तभी हरिहरडीहरा गांव के समीप टेपू गड्ढे मे गिर अनियंत्रित हो गई जिसे वह रोड के सटे खाई में जा पलटी जिसमें दोनो महिला बुरी तरह घायल हो गई। वहां के आसपास मौजूद लोगो ने किसी तरह दोनों को आसपास के मौजूद निजी क्लीनिक में भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने इलाज कर स्थिति सामान्य बता घर को वापस भेज दिया है।

Advertisements

You may have missed