घर के सीवरेज में लगे पाइप की चोरी कर भाग रहे दो चोर को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के कर दिया हवाले
Advertisements
जमशेदपुर (संवाददाता):-जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना अंतर्गत छोटा गोविंदपुर निवासी राजेश कुमार राम के घर के सीवरेज में लगे पाइप की चोरी कर भाग रहे दो चोर को स्थानीय लोगों ने धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया. पकड़ाए चोरों में परसुडीह सरजामदा निवासी दीपक कुमार कामत और आनंद मुखी शामिल है. मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 11.30 बजे दोनों घर के पीछे लगे सीवरेज के पाइप को काटकर अपने साथ ले जा रहे थे तभी स्थानीय लोगों ने उन्हे देख लिया. पूछताछ में दोनों ने बताया कि नशा करने के लिए चोरी कर रहे थे. फिलहाल पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है.
Advertisements