Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास  (संवाददाता ):- काराकाट प्रखंड क्षेत्र के थाना कछवां क्षेत्र के अंतर्गत मंगराव गांव में सोन नदी में नहाने के क्रम में दो किशोर की हुई मौत । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर शाम उक्त गांव के ही रहने वाले एक ही बाइक पर तीन किशोर सोन नदी के तरफ घूमने के वास्ते गए हुए थे । जिसमें उक्त थाना क्षेत्र के मंगराव निवासी कमलेश उपाध्याय का 16 वर्षीय पुत्र आयुष उपाध्याय एवं स्वर्गीय शिव शंकर उपाध्याय का 13 वर्षीय पुत्र रौशन उपाध्याय दोनों किशोर सोन नदी में नहाने लगे । जिस क्रम में पैर फिसल जाने से दोनों किशोर नदी के गड्ढे वाले भागों में चले गए । साथ में गए किशोर के द्वारा शोरगुल करने पर आसपास के लोगों द्वारा नदी में डूबे हुए दोनों किशोर को बाहर निकाला गया । जैसे ही दोनों किशोर को बाहर निकाला गया उस वक्त दोनों किशोर की मौत हो चुकी थी । जैसे ही मौत की सूचना परिजनों को मिली तो घर में चित्कार ही चित्कार सुनाई देने लगा । सूत्रों के हवाले बताया जाता है कि दोनों किशोर आपस में चचेरा भाई थे । जैसे ही घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को मिली घटनास्थल पहुंच दोनों शव को कब्जे में कर परिजनों के समक्ष कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम कराने के लिए दोनों शव को सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया गया । इसकी जानकारी कछवां थानाध्यक्ष कुमार गौरव ने दी ।

Advertisements

You may have missed