जमशेदपुर में मिले दो संदिग्ध मरीज करोना के साथ डेंगू एंव जापानी इंसेफलाटिस का खतरा अलर्ट.

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर:-  कोरोना के साथ-साथ शहरवासियों को डेंगू, जापानी इंसेफ्लाइटिस (जेई) व चिकुनगुनिया के प्रति भी जागरूक होना होगा। शहर में एक जापानी इंसेफ्लाइटिस व एक डेंगू के संदिग्ध मरीज मिले हैं। इन मरीजों का इलाज मर्सी अस्पताल व टाटा मुख्य अस्पताल में चल रहा है। जिला सर्विलांस विभाग की टीम ने दोनों का नमूना लेकर जांच के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेजा है। उम्मीद है कि रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर आ जाएगी। उसके बाद ही डेंगू व जेई स्पष्ट हो सकेगा।

Advertisements
Advertisements

पूर्वी सिंहभूम जिले में अभी तक कुल 13 संदिग्ध लोगों की जांच हुई है। इसमें एक डेंगू के मरीज मिले हैं। बाकी 12 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ. साहिर पाल ने कहा कि बरसात के दिनों में डेंगू, जेई के मामले बढ़ने लगते हैं। ऐसे में लोगों को काफी सावधान होने की जरूरत है। इसे लेकर सभी निजी अस्पतालों को भी अलर्ट किया गया है। लोग सतर्क रहेंगे तो बीमारी से बचा जा सकता है। डेंगू जमशेदपुर की चिंता का विषय रहा है। इसके कइ इलाके कइ बार व्यापक रूप से इसकी जद में आ चुके हैं।

जमकर हो रहा कोरोना टीकाकरण-

पूर्वी सिंहभूम के ग्रामीण इलाकों में कोरोना टीकाकरण को लेकर जागरूकता बढी है। यही वजह है कि लोग खुद टीका लेने आगे आ रहे हैं। चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में जमकर टीकाकरण हुआ। शहर से लेकर सुदूर गांव तक अलग-अलग छह केंद्रों पर कुल 1103 लोगों को कोरोना रोधी टीका कोविशिल्ड लगाया गया। इस दौरान चाकुलिया डायट केंद्र पर 182, केएनजे उच्च विद्यालय केंद्र पर 200, हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बड्डीकानपुर केंद्र पर 120, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिंदूरगौरी में 200, प्राथमिक विद्यालय सोनाहातू केंद्र पर 181 तथा प्राथमिक विद्यालय भातकुंडा केंद्र पर 200 लोगों को वैक्सीन दी गयी। इसके अलावा चाकुलिया सीएचसी परिसर में 20 लोगों का टीकाकरण किया गया। इसके साथ ही चाकुलिया प्रखंड में अब तक कुल 21549 लोगों को कोरोना रोग रोधी टीका लगा चुका है।

See also  चौका में पत्नी और मासूम बच्चा को जहरीला पदार्थ खिलाकर मौत के घाट उतारा

टीकाकरण में चाकुलिया नगर पंचायत अव्वल-

कोरोना की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में चाकुलिया नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में चालुनिया पंचायत अव्वल है। सीएचसी से प्राप्त आंकड़े के मुताबिक, नगर पंचायत क्षेत्र में 6315 लोगों को पहला तथा 1458 लोगों को दूसरा यानी कुल 7773 डोज लग चुका है। इसी तरह, चालुनिया पंचायत में 1504, सरडीहा में 1153, कुचियासोली में 1085, भातकुंडा में 1044, सिमदी में 1033, कालियाम में 1026, बड़ामारा में 585, बड्डीकानपुर में 409, बेंद में 938, बिरदोह में 986, चंदनपुर में 623, जमुआ में 907, जोगीतोपा में 741, कालापाथर में 839, लोधासोली में 444, मालकुंडी में 824, मटियाबांधी में 985, श्यामसुंदरपुर में 776 व सोनाहातू में 808 टीका अब तक लग चुका है.

You may have missed