Advertisements

बिक्रमगंज /रोहतास (संवाददाता ):- राजपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान सूमो चालक सहित दो सवारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया । इसकी जानकारी देते हुए राजपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार यादव ने बताया कि थाना गेट के पास स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था । वाहन जांच के क्रम में पुलिस द्वारा जब गाड़ी की तलाशी ली गई तो सूमो चालक उक्त थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी संतोष ठाकुर एवं सवारी महेंद्र भुइयां और काराकाट थाना क्षेत्र के देव निवासी अनुग्रह ठाकुर को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच कराया गया । जिस दौरान तीनों शराबियों के ब्लड में अल्कोहल का मात्रा पाया गया । जांचोपरांत मामला सही पाने के उपरांत तीनों शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि सूमो मालिक के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत दस हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर वाहन को मुक्त कर दिया गया ।

Advertisements

You may have missed