कोवाली में ट्रेलर पलटने से दो मकान क्षतिग्रस्त, बड़ा हादसा टला…
Advertisements
जमशेदपुर । जिले के कोवाली के पालीडीह गांव में आज सुबह एक ट्रेलर के पलट जाने से दो मकान क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना के बाद क्षतिग्रस्त मकान में रहने वाले लोगों ने मुआवजा की मांग की है. वहीं घटना की जानकार पाकर कोवाली पुलिस मौके पर पहुंची थी, लेकिन लोगों ने साफ कहा कि जबतक मुआवजे की राशि नहीं मिलती है तबतक उनकी ओर से ट्रेलर को उठने नहीं दिया जाएगा. घटना के बाद लोगों का कहना है कि ट्रेलर की गति तेज होने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गया. गनिमत है कि बड़ा हादसा नहीं हुआ. वहीं घटना के बाद से ही चालक फरार हो गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
Advertisements