हावड़ा मेन लाइन पर दो मालगाड़ियां आपस में टकराई
Advertisements
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टाटानगर स्टेशन से थोड़ी दूरी पर सलगझुरी फाटक के पास हावड़ा मेन लाइन पर शनिवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गई. इस दौरान तेज आवाज हुई और दोनो मालगाड़ियां बेपटरी हो गई. इधर घटना के बाद टाटानगर स्टेशन में हुंटर बजा और अधिकारी रेस हुए. दोनो मालगाड़ियां को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक मालगाड़ी हावड़ा की ओर जा रही थी जबकि दूसरी मालगाड़ी हावड़ा से टाटानगर की ओर जा रही थी. सलगझूरी फाटक के पास दोनो मालगाड़ी एक ही पटरी पर आ गई जिससे दोनो आपस में टकरा गई. इस घटना के बाद कई ट्रेनों का परिचालन ठप हो गए है. घटना सुबह 7.20 की बताई जा रही है.
Advertisements