ई-रिक्शा खरीद में गड़बड़ी पर दो अभियंता सस्पेंड, रिश्वत के आरोपी प्रभात कुमार फिर बने थाना प्रभारी…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:गढ़वा जिले में स्वच्छता कार्यों के लिए खरीदे गए ई-रिक्शा में हुई अनियमितता के मामले में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने सख्त कार्रवाई की है। प्रारंभिक जांच के बाद कार्यपालक अभियंता प्रदीप सिंह और धर्मेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया गया है। दोनों अभियंताओं पर ई-रिक्शा की खरीद में अधिक राशि खर्च करने का आरोप है। गौरतलब है कि विधानसभा के बजट सत्र में विभाग में गड़बड़ियों का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था।

Advertisements
Advertisements

वहीं दूसरी ओर, रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किए गए अवर निरीक्षक प्रभात कुमार को चार महीने बाद निलंबन से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें हंटरगंज थाना प्रभारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

प्रभात कुमार पर आरोप था कि उन्होंने हंटरगंज की प्रमुख ममता देवी से संबंधित एक केस में सनहा दर्ज करने के एवज में 30 हजार रुपये रिश्वत मांगी थी। इस मामले में थाने के सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार का नाम भी सामने आया था। एक सड़क दुर्घटना में इंश्योरेंस क्लेम के लिए सनहा दर्ज कराने को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी।

वाहन मालिक राजू यादव की शिकायत पर एसपी विकास कुमार पांडेय ने जांच के आदेश दिए, जिसमें मामला सही पाए जाने पर पांच जनवरी 2025 को प्रभात कुमार और अभय कुमार को निलंबित कर दिया गया था। लेकिन अब प्रभात कुमार को फिर से बहाल कर हंटरगंज का नया थाना प्रभारी बना दिया गया है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed