अनुभव आधारित शिक्षा पर आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

0
Advertisements

चक्रधरपुर।मधुसूदन महतो उच्च विद्यालय आसनतलिया चक्रधरपुर में आयोजित दो दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम के तहत अनुभव आधारित शिक्षा पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में कुल 60 प्रशिक्षणार्थियों ने सात सात्रों में आयोजित प्रशिक्षण से लाभान्वित हुए। संसाधन सेवियों मौसमी दास, प्राचार्य एसडीएम सेंटर फॉर एक्सीलेंस जमशेदपुर और के नागराजू प्राचार्य मधुसूदन पब्लिक स्कूल आसनतलिया ने सात सत्रों में प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किये। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को बतलाया कि बच्चों के अंदर मौजूद विविध विशिष्टता (मल्टीपल एक्सीलेंस) का उपयोग किस तरह किया जा सकता है। विभिन्न प्रकार के क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चों को किस तरह शिक्षण क्रियाकलापों के साथ जोड़ा जा सकता है । क्रियाकलापों के माध्यम से बच्चे शिक्षण गतिविधियों को खेल-खेल में आसानी से आत्मसात कर लेते हैं। संसाधन सेवियों ने ब्लूम टैक्सोनॉमी एवं डेविड कॉल्ब का अनुभवात्मक शिक्षण सिद्धांतों के बारे में प्रशिक्षणार्थीयों को विस्तार से बतलाए। उन्होंने बतलाया कि अनुभव आधारित शिक्षा कक्षा में शिक्षण के माहौल को बेहतर बनाते हैं। संसाधन सेवियों ने विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यालय ने उत्तम प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रबंध किया है।प्रशिक्षणार्थियों ने बतलाया कि दो दिनों का यह प्रशिक्षण कार्यशाला बहुत ही शानदार, रोचक एवं आनंददायक रहा। कार्यशाला में शिक्षण गतिविधियों से संबंधित विभिन्न विधाओं के बारे में जानकारी दी गई । विशेष कर अनुभव आधारित शिक्षण पर बल दिया गया। खेल-खेल में छात्रों को किस तरह पढ़ाया जा सकता है एवं उनमें आत्मविश्वास भरा जा सकता है। बाद में बड़े हो कर वह अपने रुचिकर क्षेत्र में एक सफल भविष्य का निर्माण कर सकता है। समापन समारोह को संबोधित करते हुए केंद्र निदेशक प्रशांत तिवारी ने कहा कि सीबीएसई नई दिल्ली ने सीबीएसई विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का आयोजन लगातार कर रहे हैं ताकि शिक्षकों के साथ-साथ अधिक से अधिक छात्र लाभान्वित हो सकें। मौके पर उप प्राचार्य बसंत कुमार महतो आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed