उरांव समाज द्वारा दो दिवसीय जतरा क्रिकेट टूर्नामेंट जारी, थाना प्रभारी सहित समाज के पदाधिकारी गणों ने मिलकर किया शुभारंभ
चाईबासा: आदिवासी उरांव समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय जतरा क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला दिन आज एसोसिएशन ग्राउंड (फुटबॉल मैदान,चाईबासा) में संपन्न हुआ। गौरतलब है कि आज अचानक दोपहर में आई वर्षा के कारण निर्धारित सभी मैच पूरे नहीं हो सके, जिसे कल खेला जाएगा। विदित हो कि आज 25वीं टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रंजीत उरांव थाना प्रभारी मुफस्सिल चाईबासा थे, विशिष्ट अतिथि के रूप में क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष संचू तिर्की के अलावे आदिवासी उरांव समाज से पदाधिकारी गणों में सहदेव किस्पोट्टा, अनिल लकड़ा, बाबूलाल बरहा, डोमा मिंज, लक्ष्मण बरहा, रोहन निषाद, लालू कुजूर, भगवान दास तिर्की, रोहित खलखो, अनूप टोप्पो आदि ने संयुक्त रूप खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टूर्नामेंट का विधिवत्त उद्घाटन किया। आज खेले गए मैच में धर्मेश एंड धर्मेश को बान टोला ने 7 विकट से हराया, कांकुशी की टीम को चित्रो टोला ने 9 विकट से हराया, जे बी बी की टीम को नदीपार ने 9 विकट से हराया, कुर्सी के टीम को तेलंगाखोरी ने 8 विकट से हराया, रूंगसाईं चक्रधरपुर को पुलहातु की टीम ने 10 विकट से हराया, इचापुर की टीम को टोंका टोला चक्रधरपुर ने 6 विकट से हराया, मंडलसाईं के टीम को मेरी टोला के टीम ने 10 विकट से हराया, एवं बासा टोन्टो की टीम को जिलिंगदा ने 39 रनों से हराया।