खड़ंगाझार में ई-श्रम के तहत असंगठित कामगारों का दो-दिवसीय निःशुल्क पंजीयन कैम्प मंगलवार से, अंकित आनंद की पहल पर होगा आयोजन

Advertisements

जमशेदपुर (संवाददाता ):-शिक्षा सत्याग्रह संस्था की पहल पर खड़ंगाझार में मंगलवार से ई-श्रम के तहत पंजीयन के लिए दो-दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन निर्धारित है। यह शिविर शिक्षा सत्याग्रह के संस्थापक और भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद की ओर से आयोजित कराई जा रही है जिसमें असंगठित क्षेत्र के वैसे कामगारों के निःशुल्क रजिस्ट्रेशन कराया जा सके जिन्हें EPFO और ESIC का लाभ नहीं मिलता। वैसे कामगार जो 16 से 59 वर्ष आयु तक के हों और आयकरदाता नहीं है ई-श्रमिक पोर्टल के तहत पंजीयन करवा सकते हैं। खड़ंगाझार में भाजपा के पूर्व जिला प्रवक्ता अंकित आनंद के आवासीय कार्यालय में मंगलवार और बुधवार को शाम 4 से 8 बजे तक यह निशुल्क पंजीयन कैम्प निर्धारित है। कैम्प के आयोजन और लोगों के मध्य जागरुकता और समन्वय के लिए पंकज मिश्रा और अशोक स्वामी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। सीएससी संचालक दीपक श्रीवास्तव इस पंजीयन कैम्प में योगदान सुनिश्चित करेंगे। इसके तहत घोड़ाबंधा, खड़ंगाझार, राधिकानगर, बारीनगर, एवं सटे स्थानीय क्षेत्र के असंगठित कामगारों के ई-श्रमिक पोर्टल पर पंजीयन सुलभ होगा और लोग सरकारी लाभ के हकदार होंगे।

Advertisements
See also  आदित्यपुर : गांव में प्रशिक्षित किसान एम्बेसडर के रूप में कार्य करें : डीसी

You may have missed