बारह लीटर महुआ शराब के साथ एक पियक्कड़ सहित दो धंधेबाज गिरफ्तार

Advertisements

करगहर/ रोहतास (संवाददाता ):-स्थानीय थाना क्षेत्र के बभनी बाजार से मंगलवार की देर शाम बारह लीटर देशी महुआ शराब की बिक्री करते हुए दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है वहीं मौके पर नशे की हालत में एक पिअक्कड को भी गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध मे करगहर थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि गश्ति के दौरान बभनी बाजार मे महुआ शराब की बिक्री कर रहें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया वही एक व्यक्ति को शराब के सेवन किये हुए नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। दोनों धंधेबाज नंदजी सिंह पिता बबन सिंह एवं रवि सिंह पिता पारसनाथ सिंह बभनी के हैं वहीं एक पिअक्कड नीतीश कुमार सिंह पिता रामायण सिंह ग्राम नीमिया, शिवसागर का हैं। तीनों लोगो को मद्ध निषेध कानून के तहत अग्रिम कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements

You may have missed