दो थाना क्षेत्रों में दो बाइक की चोरी

0
Advertisements

चाईबासा। इन दोनों बाइक चोरी का वारदात बढ़ता जा रहा है। मुफस्सिल और पांडरासाली ओपी क्षेत्र में लगातार दो बाइकों की चोरी होने की घटना प्रकाश में आया है। मुफस्सिल थाना अंतर्गत भूता डागुपी गांव निवासी रमेश सिंह कुंटिया और पांडरासाली ओपी के बुगुमदा भोया गांव निवासी जयसिंह मुंडरी ने बाइक चोरी होने का मामला अपने-अपने थाना में दर्ज कराया है। रमेश सिंह कुंटिया ने मुफस्सिल थाना में 21जून को दर्ज मामले में बताया है कि 11जून को बाइक संख्या जेएच 06एल 2191 को लेकर अपने ससूराल सुपलसाइ नहर कालौनी गया था। बाइक को घर के बाहर खड़ा कर घर के अन्दर चला गया।दिन के 3बजे घर से निकाला तो बाइक गायब पाया। इसके बाद इघर उघर खोजबीन किया गया, बाइक नहीं मिली। 21जून को अज्ञात चोर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया।इसी तरह से जय सिंह मुंडरी पांडरासाली में 23जून को दर्ज मामले में बताया है कि 9जून को बाइक संख्या जेएच06 के 4341को लेकर केयाचालम गांव छऊ नृत्य देखने गया था। बाइक को मेले के पास ही खड़ा कर छऊ नृत्य देखने चला गया।जब वापस आया तो बाइक गायब पाया। खोजबीन लगातार 10 से12दिन किया गया, लेकिन बाइक नहीं मिली। इसके बाद 23जून को पांडरासाली ओपी में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया।

Advertisements
See also  महाकुंभ 2025: रथ पर बैठने को लेकर मॉडल हर्षा रिछारिया विवादों में, संतों ने जताई आपत्ति

Thanks for your Feedback!

You may have missed