17 कार्टून शराब लदे स्कार्पियो के साथ एक अपाची सहित दो गिरफ्तार

Advertisements

करगहर / रोहतास (अजय कुमार सोनी):-स्थानीय थाना क्षेत्र के सज्जन डिहरा गांव के समीप बुधवार की देर रात पुलिस ने स्कार्पियो में लदे 17 कार्टून शराब के साथ दो धंधेबाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही 1 अपाचे बाइक को भी बरामद किया गया है। थानाध्यक्ष सुशांत कुमार मंडल ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि स्कार्पियो में शराब लादकर धंधेबाज किसी गांव में ले जा रहे हैं। पुलिस ने वाहन का पीछा किया। स्कार्पियो एवं अपाची पर सवार धंधेबाज पुलिस की भनक लगते ही भागने लगे। सज्जन डिहरा गांव के पास कीचड़ में स्कार्पियो का चक्का फंस गया। कीचड़ से वाहन को बाहर निकाला जा रहा था तब तक पुलिस मौके पर पहुंच गई। इसके पहले सज्जन डिहरा गांव के लोग चोर समझकर हल्ला करने लगे। मौके पर गांव के अलावा पुलिस पहुंच गई। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्कार्पियो से 17 कार्टून शराब बरामद किया गया। 1167 पीस सुपर स्पीड व्हिस्की 180 एम एल, 79 पीस ब्लू लाइम देसी शराब स्कार्पियो( बीआर 26 सी 7781) से बरामद किया गया। मौके से शराब धंधेबाज इंद्रपुरी थाना क्षेत्र के निरंजन बिगहा निवासी लाल जी चौधरी के पुत्र मोती लाल चौधरी एवं सासाराम थाना क्षेत्र के वजीरगज निवासी वंशरोपन सिंह के पुत्र कुंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया। वहीं से अपाची बाइक बीआर 24 एए3120 भी बरामद कर लिया गया। पुलिस ने मद्ध निषेध कानून

Advertisements

You may have missed