टेल्को सुनील सिंह हत्याकांड में बिहार से दो गिरफ्तार
जमशेदपुर । टेल्को सीटू तालाब के निकट ठेकेदार सुनील सिंह हत्याकांड में पुलिस को सफलता हाथ लगी है. मामले में पुलिस बिहार के विक्रमगंज में छापेमारी कर दो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. दोनों ने अपना अपराध स्वीकर करते हुए पुलिस को बताया कि सुनलील की हत्या में दोनों ने रेकी करने का काम किया था. दोनों अपराधियों का नाम ब्रज नंदन पाठक और रवि सरकार है. इसमें से ब्रज परसुडीह के गदड़ा का रहने वाला है जबकि रवि टेल्को जोजोबेड़ा निवासी है.
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि सुनील की हत्या करने में रवि सरकार भी शामिल था. रेकी करने के साथ-साथ उसने गोली भी चलाई थी. दोनों की गिरफ्तारी बिट्टू कामत से पूछताछ के बाद की गई है. बिट्टू ने ही रवि और ब्रज के बारे में बताया था कि घटना में दोनों का हाथ है. उसने ही बताया था कि दोनों बिहार के विक्रमगंज में रह रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने वहां छापेमारी कर दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. बिट्टू मामले में पहले ही सरेंडर कर चुका था. इसके बाद पुलिस ने उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी.