बंद पड़े कंपनी में चोरी की वारदात अंजाम देने के दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisements

सरायकेला : जिले के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत चौका थाना के बंद पड़े कंपनी गुलमोहर डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड में चोरी घटना को अंजाम देकर फरार तीन मुख्य अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल एसडीपीओ संजय सिंह ने बताया कि विगत 2 अगस्त को चौका थाना क्षेत्र स्थित गुलमोहर डीलर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में, अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करते हुए आधा दर्जन सामानों की चोरी घटना को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, आरोपियों में मुख्य रूप से पश्चिम सिंहभूम जिले का रहने वाला शाहबाज नायक, मनोरंजन चंद्र और चंद्र प्रसाद शामिल हैं जो कि गम्हरिया थाना क्षेत्र में रहते हैं, बताया जाता है चोरी घटना को अंजाम देकर आरोपी फरार चल रहे थे ,इस बीच बीते देर रात पुलिस गश्ती दल को देख यह सभी आरोपी दो अलग-अलग मोटरसाइकिल पर सवार थे जो भागने लगे और पुलिस द्वारा खदेड़ कर पकड़े जाने पर सभी ने कंपनी में चोरी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी ,पुलिस ने शातिर चोरों के पास से चुराए गए 50 किलोग्राम के 15 कॉपर तार, टाटा मैजिक पिकअप वैन, एक बाइक ,स्कूटी समेत तीन मोबाइल फोन और चोरी की घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त औजार आदि भी बरामद कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया

Advertisements

You may have missed